बीकानेर के पीबीएम हाॅस्पिटल से भागे दाे संदिग्ध

बीकानेर के पीबीएम हाॅस्पिटल में शुक्रवार रात लाए गए कोरोना के दो संदिग्ध रोगी बाद में वहां से गायब हाे गए।  इन का शनिवार काे लगातार दूसरे दिन भी काेई पता नहीं चला। शुक्रवार रात काे स्वास्थ्य अधिकारियाें और पुलिस की टीम ने लाेकेशन के अाधार पर बीकानेर के लालगढ़ क्षेत्र में इनकी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। शनिवार सुबह फिर इनकी लाेकेशन पता किया ताे जयपुर में हाेने की जानकारी सामने आई। सीएमएचओ डाॅ.बी. एल.मीणा का कहना है, इस बारे में सरकार काे रिपाेर्ट भेज दी है।